14 March 2016

रोहिणी है गुस्से से लाल

रोहिणी है गुस्से से लाल
बोली चाँद से
तुम यहाँ हर महीने तो आते हो
लेकिन मुझसे कभी मिल नहीं पाते हो 
यु ही आगे बढ़ जाते हो
चाँद ने कहा
मुझे तो सब से मिलना है
सिर्फ तुम ही नहीं हो आकाश में ।
फिर ऐसा मौका भी आया
जब चाँद रोहिणी से मिलने आया
चाँद जब मिला तो
घंटे भर रोहिणी के साथ रह पाया
न जाने उसका गुस्सा कम हुआ या नहीं
पर तब उसका चेहरा लाल तो न दिख पाया।
लेकिन चाँद फिर चल दिया अपने रस्ते
और अब फिर से
रोहिणी है गुस्से से लाल ।
Context: Occultation of Aldebaran by Moon, 14 March 2016

1 comment:

  1. Shown are the imply ERPs in electrodes over the medial prefrontal cortex following monetary losses and monetary gains . Analyses of ERP knowledge 온라인카지노 often compare variations between two conditions of interest to determine elements of the ERP sign would possibly be} modulated by the experimental task. The most distinction between conditions is labeled “medial frontal negativity” or “feedback-related negativity” . On the surface of the cranium, the distribution of the distinction in activity between the acquire and loss conditions is plotted, with color bar at right.

    ReplyDelete