तू फोन और टेबलेट छोड़ मिया
क्यों हर पल चिपका रहता है
क्यों रहता है उस दुनिया में
क्यों जाल में उलझा रहता है
तो वहा पे तू क्या पावेगा
जब इंटरनेट ना होवेगा
क्या क्या मंगवाएगा तू अब जब
सब कुछ तो ऑनलाइन मिलता है
घंटो डीलें खोजा करता है
amazon myntra olx
जब इंटरनेट ना होवेगा
तू क्या क्या यु पढ़ पावेगा
मंथन तू कब कर पाएगा
क्या youtube, udacity और Quora
जब इंटरनेट ना होवेगा
वह तो मिले न अरसो में
उनके दर्शन हो हर पल में
क्या whatsapp में जी पावेगा
जब इंटरनेट ना होवेगा
जब इंटरनेट ना होवेगा
No comments:
Post a Comment